वंदे भारत मिशन के पांचवें चरण में अमेरिका, कनाडा, कतर, ओमान, यूएई, सिंगापुर, यूके, फ्रैंकफर्ट, पेरिस, सऊदी अरब, बहरीन, न्यूजीलैंड, फिलिपींस जैसे देशों में फंसे भारतीयों को विशेष फ्लाइट्स के माध्यम से वापस लाया जाएगा.
UAE से 105 विशेष उड़ानें होंगीं
वन्दे भारत मिशन के पांचवे चरण में UAE से भारत के विभिन्न शहरों के लिए 105 प्रत्यावर्तन उड़ानें संचालित होंगी. जिसमें आबू धाबी से भारतीय शहरों के लिए 31 विशेष उड़ानें होंगीं. इसके साथ ही 15 अगस्त तक भारत के विभिन्न शहरों के लिए शारजाह और दुबई से कुल 74 उड़ानें संचालित होंगी.
अब तक 8.14 लाख लोग लाए जा चुके हैं
सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान वंदे भारत मिशन के चार चरणों में अब तक विभिन्न देशों में फंसे 8.14 लाख लोगों को वापस लाया जा चुका है. इनमें 270,000 से अधिक लोगों को 53 देशों से फ्लाइट्स के माध्यम से भारत लाया गया है.
उन्होंने कहा कि जल्दी ही इंडियन एयरलाइंस टिकट बुकिंग के बारे में विवरण साझा करेगा. हमारी पूरी कोशिश है कि हम विदेशों में फंसे हर परेशान भारतीय तक पहुंचें और उनकी निकासी के साथ-साथ उनकी यात्रा को भी सुविधाजनक बनाया जाए.
Comments
Post a Comment