हीना तलरेजा हत्या प्रकरण : हुक्का बार में हुई दोस्ती और हिना तलरेजा बन गई हिना खान

हीना तलरेजा हत्या प्रकरण : हुक्का बार में हुई दोस्ती और हिना तलरेजा बन गई हिना खान

इलाहाबाद : हीना तलरेजा हत्या प्रकरण में पुलिस के हाथ कुछ सनसनीखेज राज लगे हैं जो हीना की जिंदगी के अंजान पहलू को उजागर कर रहे हैं। दरअसल हीना तलरेजा ने लव मैरेज कर अपना धर्म भी बदल लिया था। मुस्लिम युवक अदनान खान से विवाह करने के बाद अब वह हिना खान बन चुकी थी। हिना का यह राज विवाह के कागजात मिलने के बाद सामने आया है। पुलिस के अनुसार, दोनों ने पहले मस्जिद में जाकर विवाह की थी। फिर बेकायदा अपनी विवाह को कानूनी रूप देने के लिये इसे रजिस्टर्ड भी कराया था।
पुलिस के अनुसार, हिना जिस हुक्का बार में काम करती थी वहां हीना की मुलाकात इलाहाबाद के शाहगंज निवासी अदनान खान से हुई। अदनान सिविल लाइंस के उसी हुक्का बार में जाया करता था जहां हिना काम करती थी। हीना-अदनान की दोस्ती गहरी हुई तो प्यार में बदल गई। अदनान के साथ हीना शहर के अन्य हुक्का बार में भी जाने लगी।

धर्म बदल किया निकाह

२०१५ में अदनान-हिना ने विवाह करने का निर्णय लिया परंतु हिना हिंदू थी और अदनान मुसलमान। हीना की मां नीलिमा ने विवाह से इनकार कर दिया। अदनान के घर वालों ने भी यही किया। दोनों ने अब घर वालों से बगावत कर ली और मस्जिद में जाकर निकाह कर लिया। बाद में दोस्तों की सलाह पर दोनों ने अपनी विवाह रजिस्टर्ड कराकर उसे कानूनी रूप भी दे दिया। इस विवाह के बाद से हिना की मां बेटी से नाराज रहने लगी और बात करना भी बंद कर चुकी थी। हिना पहले से ही मनमौजी थी परंतु अब उस पर रही सही रोक टोक भी हट गई।
एक साल तक तो अदनान के साथ हिना का रिश्ता अच्छे से निभा। परंतु धीरे-धीरे हिना का खर्च उठाना अदनान के लिए मुश्किल हो रहा था। हिना अब भी जॉब कर रही थी। अदनान हिना को आदत में बदलाव लाने व हर जगह चले जाने पर टोकने लगा। इस पर दोनों में विवाद होने लगा और रिश्ते में खटास आने लगी। लगभग ६ महीने पहले हीना और अदनान में जमकर तकरार हुई तो दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे।

दोनों नजदीकी गायब

हिना के सबसे नजदीकियों में पति अदनान खान और एक दोस्त खालिद है। दोनों घटना के बाद से ही फोन बंद कर फरार है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। परंतु अभी तक सटीक स्थान नहीं मिल सका है। थाना प्रभारी कोखराज बृजेश कुमार द्विवेदी बताते हैं कि, दोनों का गायब होना हिना की हत्या में संलिप्तता की ओर इशारा कर रहा है। तब तक तलाश जारी है। बता दें कि, मीरापुर इलाहाबाद की रहने वाली हिना तलरेजा की लाश कौशांबी में ५ जुलाई को मिली थी।
स्त्रोत : वन इंडिया  
Facebooktwittergoogle_plus

Related Tags

धर्मांतरणधर्मांधपाश्चिमात्यों का प्रभावपुलिसलव जिहादहिन्दुआें की समस्या

Related News

Comments