कोरोना से ग्रसित शिक्षा में “ऑनलाइन परीक्षा” पर मंथन


राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) 30 जून को “ऑनलाइन परीक्षा” पर देगी प्रस्तुतीकरण

कोविड 19 से ग्रसित सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था एक दम स्तब्ध है. पारम्परिक शिक्षा हो, तकनीकी शिक्षा या अन्य शिक्षा व्यवस्था अब ऑनलाइन शिक्षा और परीक्षा पर निर्भर होते दिखाई पढ़ रहे हैं. ऐसे में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा भविष्य की शिक्षा और परीक्षा पर चिंतन का क्रम जारी है.

कार्यक्रम संयोजक एड्वर्ड मेंढे ने बताया कि आगामी 30 जून को प्रातः 11 बजे शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की पहल पर “ऑनलाइन परीक्षा” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जा रहा है. जिसमेंदेश के सैकड़ों विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रमुख संस्थानों के निदेशक, देश के प्रमुख परीक्षा विशेषज्ञ एवं तकनीकी विशेषज्ञ भागीदारी करेंगे.

यह भी पढ़ें – वास्तव में सावरकर वीर और महाराणा प्रताप महान नहीं थे?

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय व भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में विशेषकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी के महानिदेशक विनीत जोशी, एनटीए के ऑनलाइन परीक्षा के स्वरूप व इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपना प्रतुतीकरण देंगे. इसकेअतिरिक्त विश्व का सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी, भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल की विशेष उपस्थिति रहेगी.

इस अवसर पर ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने वाले प्रमुख संस्था माइक्रसॉफ़्ट, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस, एपटेक, द्वारा ऑनलाइन परीक्षा परआयोजित किए जाने सम्बंधित प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा. वेबिनार का लाभ देशभर के शिक्षाविद, प्राध्यापक, शिक्षक ले सकें, इस हेतु शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के फ़ेसबुक पेज से वेबिनार का सीधा (LIVE) प्रसारण किया जाएगा.

Comments