भुवनेश्वर, १५ अक्टूबर: - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखलि भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक भुवनेश्वर के एध्A ण्aस्ज्ल्े-२ में आयोजति की जा रही है. ३ दनिों की यह बैठक १६ अक्टूबर से शुरू होकर १८ अक्टूबर २०१९ तक चलेगी. संघ की इस वार्षकि कार्यक्रम में सभी महत्वपूर्ण दायत्विों का नर्बिहन करने वाले पदाधकिारी उपस्थति रहेंगे.
इस बैठक में परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत एवं माननीय सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी के साथ अखलि भारतीय, क्षेत्र एवं प्रांत अधकिारी उपस्थति रहेंगे और महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेंगे. देशभर से करीब ४०० प्रतनिधिि इस बैठक में उपस्थति रहेंगे. मार्च के महीने में संघ की अखलि भारतीय प्रतनिधिि सभा में वार्षकि योजना प्रस्तुत की जाती है. यह बैठक ६ महीने बाद होने वाली समीक्षा बैठक है। इस बैठक में संगठन की गतविधियिों, जैसे कार्य वस्तिार, कार्यकर्ताओं का प्रशक्षिण और अनुभवों की चर्चा होगी ।
Comments
Post a Comment