कारगिल विजय दिवस के बीस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय सेना द्वारा कैप्टन सौरभ कालिया LOC कप आयोजित किया गया. जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया. कैप्टन सौरभ कालिया ने 15 मई, 1999 को काकसर में पाकिस्तानियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. कैप्टन सौरभ कालिया की याद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह 16वां टूर्नामेंट था. कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन कालिया के नाम पर स्टेडियम भी बना है.
टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डीएलएस शिमसा और युवा कारकित टीम के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें डीएलएस शिमसा की विजय हुई. विजयी और रनर अप टीमों को रोलर ट्रॉफी, और नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई. आर्मी की फॉरएवर इन ऑपरेशन डिविजन के G-O-C और कारगिल सेंटिनल ब्रिगेड के कमांडर मेजर जनरल संजीव डोगरा ने पुरस्कार प्रदान किए.
Comments
Post a Comment