कुलगाम मस्जिद में लश्कर आतंकी खुलेआम गन लहराते व नमाजियों को भारत के खिलाफ भड़का रहे

साउथ कश्मीर के कुलगाम ज़िले में जामिया मस्जिद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लश्कर के 2 आतंकी हाथों में गन लहराकर, लोगों से भारत के सुरक्षा बलों से दूर रहने की धमकियां दे रहे हैं. साथ ही आतंकियों को चंदा देने और आतंकवाद को बढ़ावा देने में साथ देने का फतवा दे रहे हैं. इस वीडियो में बैठे हुए लोग आतंकियों के साथ नारेबाज़ी करते हुए भी दिखायी दे रहे हैं.
आतंकियों का मस्जिद में क्या काम, मस्जिद में किसी ने रोका क्यों नहीं. इन सवालों के जवाब कौन देगा?

कुलगाम की जामिया मस्जिद में ईद के दिन लश्कर का कमांडर बंदूक़ लहरा-लहरा कर तक़रीर करता रहा. किसी मौलाना, किसी इमाम ने रोकने की कोशिश नहीं की ?

Comments