अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की पूरे देश में संकल्प सम्मेलन आयोजित
इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरी राजधानी गुंजायमान हो उठी। इस सम्मेलन में विहिप के कार्यकर्ता महाबली हनुमान, श्रीराम, लक्ष्मण, सीता आदि का वेश धारण कर शामिल हुए। जो लोगों की जिज्ञासा का केंद्र बने रहे। उपस्थित जनसूमह ने जयश्रीराम का नारा लगाते हुए जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण करने की मांग की।

समझा जा रहा है कि विहिप का यह सम्मेलन केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार को अयोध्या में श्री राममंदिर का निर्माण कराना चाहिए।
भले ही इसके लिए कोई भी निर्णय क्यों न लेना पड़े। अगर आवश्यकता है तो अध्यादेश लाकर इस काम को शीघ्र पूरा करना चाहिए।
Comments
Post a Comment