नई दिल्ली. अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु नव दिवसीय संकल्प अनुष्ठानों का श्री गणेश विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार जी ने राजस्थान के बांसवाड़ा के एक भील बाहुल्य गाँव से किया. एक वृहद यज्ञ उपरांत उपस्थित राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वनवासी व गिरिवासियों के बीच भगवान श्रीराम ने 14 वर्ष बिताए.
देश में जितने भी महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं, उनमें वनवासी गिरिवासी, आदिवासी व भीलों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है. चाहे मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से आजाद करने की बात हो या देश में राम राज्य स्थापित करने की बात हो, भीलों का योगदान विश्व विख्यात है. इसीलिए राममन्दिर हेतु संकल्प अनुष्ठानों का श्रीगणेश भी बांसवाडा के गाँव घोड़ी तेजपुर की पवित्र वीर भूमि से किया जा रहा है.
विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि देश भर में घर-घर, मंदिर-मंदिर, मठों, गुरुद्वारों, जैन स्थानकों व बौद्ध, वाल्मीकि तथा आर्य समाज मंदिरों इत्यादि सभी आराधना स्थलों पर संकल्प अनुष्ठानों द्वारा आध्यात्मिक शक्ति का जागरण किया जाएगा. दिल्ली स्थित विहिप मुख्यालय में सम्पन्न संत उच्चाधिकार समिति की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत ये आयोजन आगामी 26 दिसंबर तक चलेंगे. बैठक में देश भर से पधारे पूज्य संतों ने तय किया था कि जिस दिन अयोध्या की पावन भूमि से बाबरी नामक ढाँचे को धराशाई किया गया था, उस दिन गीता जयंती थी. अत: आज उसी गीता जयंती से यानि 18 से 26 दिसंबर तक सम्पूर्ण देश में राम भक्तों द्वारा व्यक्तिगत रूप से अपने अपने ईष्ट देव की आराधना के अलावा पारिवारिक, सामाजिक तथा सामुदायिक रूप से भी संकल्प अनुष्ठानों का आयोजन कर राम मंदिर की भव्यता में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना की जाएगी.
Comments
Post a Comment