विद्या भारती राष्ट्रीय ज्ञान विज्ञान मेला - २०१८


ता.१४.११.२०१८ - विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय ज्ञान विज्ञान मेला शिक्षा विकाश समिति, ओडिशा के तत्वावधान से सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर (आवासिक) केशवधाम, कटक में ता.१७ से २० नवम्बर तक आयोजित होने जा रहा है । इस कार्यक्रम में D.R.D.ध्. चान्दिपुर के Dग्rाम्ूदr डा. बिनय कुमार दाश मुख्य अतिथि और र्.R.R.घ्. के Dग्rाम्ूदr डा. हिमांशु पाठक जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में योग देने के लिए स्वीकृति प्रदान किये हैं । विद्या भारती के राष्ट्रीय सह-संगठन मन्त्री माननीय गोविन्दचन्द्र महान्त जी के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के संयोजक बिद्या भारती के सहमन्त्री डा. किशोरचन्द्र महान्ति और व्यवस्था प्रमुख उत्तर-पूर्व सम्भाग के संपादक श्री कमलाकान्त मिश्र हैं । भारतवर्ष के ११ क्षेत्र से विज्ञान विभाग के प्रकल्प - १६५, प्रश्नमंच - ९९, पत्रवाचन - २२, प्रयोग - ५५, आचार्य पत्रवाचन में - ११ कुल ३५२ प्रतिभागी और गणित विभाग के प्रकल्प - ३३, प्रश्नमंच - ९९, पत्रवाचन - २२, प्रयोग - ३३, आचार्य पत्रवाचन में - ११ कुल १९८ प्रतिभागी ऐसे कुल मिलाकर ५५० प्रतिभागी भाग लेंगे ।  विज्ञान के २००आचार्य एवं परिचालक तथा अधिकारीगण मिला के १०००कार्यकर्ता योगदान करेंगे । उत्कल विश्वविद्यालय, रेवेन्सा विश्वविद्यालय, रमादेवी महिला विश्वविद्यालय और कटक एवं भुवनेश्वर के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के अभिज्ञ शिक्षावित् प्रकल्पों का मूल्यांकन करेंगे । स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर,केशवधाम एवं कटक नगर अन्तर्गत सभी शिशु विद्या मन्दिर के परिचालना समिति, प्रधानाचार्य और आचार्य आचार्या इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहें हैं । साधारण रूप से स्थानीय अंचल के विद्यार्थीयों नें ता.१९-११-२०१८ से पूर्वाह्न ९ से १२ बजे तक ज्ञान विज्ञान मेला को पूर्व अनुमति के साथ परिदर्शन कर सकते हैं ।

Comments