गुरुग्राम. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा कि पत्रकार जगत पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसलिए गहन चिंतन होना चाहिए. देवर्षि नारद सृष्टि के पहले पत्रकार थे, वह दैवीय शक्तियों से भी मिलते थे और दानवों से भी मिलते थे, पर उनका उद्देश्य हमेशा समाज हित ही रहा. इसलिए पत्रकार की पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय विचार ही होना चाहिए. वे रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में नारद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का शुभारंभ देवर्षि नारद जी व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. देवर्षि नारद जी के जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका भी दिखाई गई.
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का कार्य आसान नहीं है, इसके लिए बौद्धिक सूझबूझ चाहिए. पत्रकारिता का काम काफी जोखिम भरा है. आज सोशल मीडिया ने पत्रकारिता के क्षेत्र में नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं. पत्रकारों को पत्रकारिता पर विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए बिना आधार के समाचारों को प्रकाशित नहीं करना चाहिए. पत्रकारों का काम काफी जोखिम भरा है, इसलिए सरकार ने पत्रकारों के हित में योजनाएं लागू की हैं. पत्रकारों के सामाजिक जोखिम को देखते हुए 60 वर्ष की आयु के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की है, पत्रकारों के लिए बीमा सुरक्षा योजना भी शुरू की है. पत्रकारों की एक्रीडेशन व्यवस्था को काफी सरल किया है, जिला स्तर पर मीडिया सेंटर के गठन के लिए 10 हजार रुपए खर्च कर मीडिया सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पत्रकारों को जिस दिशा में काम करना चाहिए था, उस दिशा में काम नहीं हुआ है. आज पत्रकारों को राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करने की आवश्यकता है.
वरिष्ठ समाज चिंतक प्रो. राकेश सिन्हा जी ने कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले तक पत्रकारिता राज्य सरकार, प्रशासन को चुनौती देती थी. लेकिन आज पत्रकारिता गंभीर चुनौती के दौर से गुजर रही है. आज पत्रकार को आत्मालोचन करने की जरूरत है. पश्चिम की पत्रकारिता पूंजीवादी पत्रकारिता थी, लेकिन भारतीय पत्रकारिता पुरुषार्थी पत्रकारिता है. भारत की पत्रकारिता ने हिंदुस्तान की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाई थी. हिंदुस्तान में छोटी-छोटी पत्रिकाओं ने अपने लेखों के माध्यम से हिंदुस्तान की तस्वीर बदली है. उन्होंने कहा कि आजादी से पहले के पत्रकारों ने देश के लिए कार्य किया और उसके बदले उन्हें काफी प्रताड़ना भी सहन करनी पड़ी. उन्होंने पत्रकारों से आह्वान करते हुए कहा कि आज पत्रकारों का सच के साथ खड़े रहने का दायित्व बनता है. चैनल मालिकों से भी आह्वान किया कि वह भी भारतीय पत्रकारिता को समझें. उन्होंने कहा कि छोटी व लघु पत्रिकाओं का दौर एक बार फिर से शुरू हो रहा है और समाज परिवर्तन में छोटी पत्र पत्रिकाएं काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
अशोक मलिक को आजीवन पत्रकारिता नारद सम्मान
हाल में दिवंगत पानीपत दैनिक जागरण के पत्रकार बलराज सैनी के परिवार को देवर्षि नारद सेवा सम्मान
आजतक के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना को देवर्षि नारद हरियाणा गौरव सम्मान
Zee News की वरिष्ठ पत्रकार मीमांसा मालिक को देवर्षि नारद हरियाणा गौरव सम्मान
हिसार से राजेश चुघ को देवर्षि नारद सामाजिक सरोकार सम्मान
सोनिया जांगड़ा को देवर्षि नारद ग्रामीण पत्रकारिता सम्मान
कैथल से प्रदीप दलाल को देवर्षि नारद नवोदित पत्रकार सम्मान
झज्जर से डॉ. दयानंद को देवर्षि नारद नागरिक पत्रकारिता सम्मान
जींद से कार्टूनिस्ट दीपक कौशिक को देवर्षि नारद कार्टूनिस्ट पत्रकार सम्मान
कुरुक्षेत्र से फोटो जर्नलिस्ट नरेंद्र शर्मा को देवर्षि नारद उत्कर्ष फोटो पत्रकारिता सम्मान
कैथल से नवीन मल्होत्रा को उत्कर्ष वीडियो ग्राफी देवर्षि नारद सम्मान दिया गया
Comments
Post a Comment