SATURDAY, FEBRUARY 17, 2018
श्योपुर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन कल, एक लाख लोग जुटेंगे
श्योपुर (मध्यप्रदेश). रविवार, 18 फरवरी का दिन श्योपुर वासियों के लिये ऐतिहासिक होने जा रहा है. हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा हिन्दू सम्मेलन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. श्योपुर जिले में पहली बार एक लाख के करीब संख्या में हिन्दू समाज के लोग परस्पर समरसता दिखाते हुए एक साथ, एक स्थान पर एकत्रित होकर आयोजन के साक्षी बनेंगे. हिन्दू सम्मेलन के आयोजन को लेकर नगरवासी भी उत्साहित हैं. नगरवासियों ने हिन्दू सम्मेलन को लेकर विशेष तैयारियां की हैं.
भोजन – पानी की व्यवस्था के साथ वाहनों की संख्या होगी दर्ज
हिन्दू सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के भोजन की व्यवस्था शहर से बाहर ही रखी गई है. भोजन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों एवं वाहनों की संख्या को दर्ज किया जाएगा. भोजन व्यवस्था के लिए नगर से बाहर सात स्थानों का चुनाव किया गया है. जिनमें गोरस, पोहरी, जाटखेड़ा, माणक ग्रीन पैलेस, महादेव फैक्ट्री बड़ौदा रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप को केंद्र बनाया गया है.
कलश यात्रा के 10 स्थानों पर महिला एकत्रीकरण
कलश यात्राओं के लिए महिला एकत्रीकरण के लिए 10 स्थानों का चयन किया गया है, जिसमें पाली रोड पीली कोठी से शुरू होने वाली कलश यात्रा हेतु महिला एकत्रीकरण के लिए खरंजा रोड शिव मंदिर, खुली माता, ब्लॉक कॉलोनी गेट, पटेल चौक शामिल है. पुल दरवाजा से निकलने वाली कलश यात्रा के लिए पुल दरवाजे के पास चिंताहरण हनुमान मंदिर, टोडी गणेश मंदिर, चौपड़ गणेश जी मेन चौराहा, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर सब्जी मण्डी, नगर पालिका के सामने खेड़ा पति, रामतलाई हनुमान मंदिर रखे गए हैं.
हिन्दू सम्मेलन की सफलता के शनिवार को घर-घर में जलाए दीप
हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वाधान में हिन्दू सम्मेलन से एक दिन पूर्व 17 फरवरी को प्रत्येक गांव के हर घर में दीप जलाकर हिन्दू सम्मेलन के सफल आयोजन की कामना की गई.
हिन्दू सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम
प्रथम नृत्य, द्वितीय नृत्य, योग पिरामिड, कवि सम्मेलन, संत सम्मान, इसके बाद अतिथियों का आगमन दोपहर 2 बजे होगा. अतिथियों का परिचय, कार्यक्रम की भूमिका, पूज्य उत्तम स्वामी जी का आर्शीवचन, मुख्य अतिथि विजेन्द्र कुमार जी का उद्बोधन, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी जी का उद्बोधन, समरसता संकल्प, आभार प्रदर्शन.
60 हजार भोजन पैकेट की व्यवस्था
हिन्दू सम्मेलन में आने वाले लोगों के भोजन की जिम्मेदारी समस्त समाज ने उठाते हुए 60 हजार भोजन पैकेट की व्यवस्था की है. इसके अलावा भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की जा रही है.
हिन्दू सम्मेलन के लिए प्रयास…..
– 29 अक्टूबर को हिन्दू सम्मेलन आयोजन का औपचारिक उद्घाटन हुआ. जिसमें 347 ग्रामों के 3100 लोगों ने भाग लिया.
– 38 मंडल बनाए गए, जिनमें लगभग 850 गांवों में से अधिकांश गांवों में बैठक हुई.
– ग्रामीण क्षेत्रों में हिन्दू सम्मेलन का प्रचार करने के लिए 16 आयाम व 200 विस्तारक बनाए गए.
– मण्डल स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन, कबड्डी प्रतियोगिताओं में 300 टीमों ने भाग लिया.
– मण्डल स्तर पर स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन, 18000 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया.
– नेत्र परीक्षण शिविर में 85 लोगों के सफल ऑपरेशन कर आंखों को नई रोशनी प्रदान की गई.
– गौ सेवा आयाम के अन्तर्गत तीन स्थानों पर दो दिवसीय गौ-कथा का आयोजन.
– गौ-पालकों के सम्मान के लिए 6 दिवसीय गौ-पालक सम्मान यात्रा ने 48 गांवों का भ्रमण कर 1500 गौ-पालकों को सम्मानित किया गया.
– लोगों को हिन्दू सम्मेलन से जोड़ने के लिए गांव-गांव सघन जनसंपर्क कर पंजीयन किया गया. नगरीय केंद्रों पर पंजीयन का कार्य 16 जनवरी और मण्डल स्तर पर पंजीयन का कार्य 18 जनवरी से प्रारंभ किया गया.
– मण्डल स्तर पर सावित्रीबाई फूले की जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन.
– हिन्दू सम्मेलन में सहयोग के लिए 45 समाजों के साथ बैठक
– मण्डल स्तर पर भारत माता की महाआरती और धर्मसभाओं का आयोजन किया गया.
– समाचार पत्रों के साथ ही सोशल मीडिया भी हिन्दू सम्मेलन के प्रचार में बेहतर माध्यम साबित हुआ.
– 04 फरवरी को हिन्दू सम्मेलन के लिए चिन्हित किए गए आयोजन स्थल वीर सावरकर स्टेडियम पर भूमिपूजन हुआ.
हिन्दू सम्मेलन में खास…..
– बोहरा समाज के लोगों ने हिन्दू सम्मेलन में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
– मंच को प्रदूषण रहित बनाकर वातावरण के अनुकूल बनाने के लिए लकड़ी, गोबर, कागज, लाल मिट्टी का उपयेाग किया गया है, मंच को आदिवासी संस्कृति के आधार पर रूप प्रदान किया गया है.
– ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए नगर में नौ स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है. जबकि अतिथि पार्किंग व्यवस्था मंच के पीछे वाले हिस्से में रखी गई है.
– हिन्दू सम्मेलन के आयोजन स्थल को 13 ब्लॉक में बांटा गया है. जिसमें चार ब्लॉक अतिथियों, पत्रकारों के लिए, जबकि दो ब्लॉक मातृ शक्ति आयाम के लिए आरक्षित किए गए हैं.
हिन्दू सम्मेलन का उद्देश्य…
– गौमाता का संरक्षण एवं संवर्धन
– सभी समाजों के बीच छुआछूत को दूर करना
– सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना
– संयुक्त परिवार वाली भारतीय संस्कृति को बढ़ाना
– पारिवारिक जीवन मूल्यों को बचाने के लिए
– पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, समग्र स्वच्छता को बढ़ावा देना
– हिन्दी भाषा को बढ़ावा देना
– मातृशक्ति की रक्षा एवं मातृशक्ति का जागरण करना
– युवाओं में देशभक्ति का जागरण करना
– युवाओं को दुर्व्यसनों से मुक्त करने के लिए
Comments
Post a Comment