पंचतत्व में विलीन हुये वरिष्ठ प्रचारक संकटा प्रसाद जी

पंचतत्व में विलीन हुये वरिष्ठ प्रचारक संकटा प्रसाद जी

राज्यपाल रामनाईक जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
लखनऊ (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और भारतीय किसान संघ के पूर्व संगठन मंत्री ठाकुर संकटा प्रसाद सिंह जी आज सुबह पंचतत्व में विलीन हो गए. संकटा जी की पार्थिव देह को शनिवार सुबह भैंसाकुंड में उनके भतीजे डॉ. अरुण सिंह जी ने मुखाग्नि दी.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक जी ने केशव भवन पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश जी, वरिष्ठ नेता लालजी टंडन आदि लोगों ने भैंसाकुंड पहुँचकर पुष्प अर्पित किए. शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी ने केशव भवन पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए व शोक संदेश भी पढ़ा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी द्वारा भेजा गया शोक संदेश पढ़ा गया. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने भी अपना शोक संदेश भेजकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्वर्गीय संकटा प्रसाद जी की अंतिम यात्रा में भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी जी, क्षेत्र प्रचारक शिवनारायन जी, क्षेत्र कार्यवाह रामकुमार जी, प्रांत संघचालक मा प्रभुनारायन जी, ग्राम विकास के अखिल भारतीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह जी, वरिष्ठ प्रचारक रामशीष जी, रामलखन जी, प्रांत प्रचारक कौशल जी, प्रांत कार्यवाह अनिल जी, सह प्रांत कार्यवाह नरेंद्र जी, सहित विविध संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
स्वर्गीय संकटा प्रसाद जी का शुक्रवार को पूर्वाह्न 10:40 बजे लखनऊ के केशव भवन मॉडल हाउस में स्वर्गवास हो गया था. वे 94 वर्ष के थे. पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे.

Comments