राजस्थान के थाना परिसरों में अब नही कर सकेंगे पूजास्थल का निर्माण – कांग्रेस सरकार का आदेश

 राजस्थान सरकार सडक पर नमाज रोकने तथा मस्जिदों के भोंपूओं को निकालने का साहस क्यों नही दिखाती ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

जयपुर – राजस्थान में नये बनने वाले पुलिस थाना परिसरों में अब कोई हिंदू पूजा स्थल नहीं बनेगा। पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर मंगलवार को एक सर्क्युलर जारी किया है। जारी होते ही यह सर्कुलर सोशल मीडिया में वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया। इसमें कहा गया है कि पुलिस थानों में आस्था के नाम पर जनसहभागिता से पूजा स्थल के निर्माण करने की प्रवृति में वृद्धि हुई है, जो कि विधि सम्मत नहीं है। इस सर्कुलर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियायें आने के बाद पीएचक्यू ने तत्काल इसका स्पष्टीकरण भी जारी किया है।

स्पष्टीकरण में कहा गया है कि, थानों और पुलिस कार्यालयों में अब तक बने पूजा स्थल इस आदेश से अप्रभावित रहेंगे। नए बनने वाले थाना परिसरों में इसके पालन के लिये निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) आवासन ए पौन्नुचामी ने सर्क्युलर में बताया कि गत वर्षों में पुलिस विभाग के विभिन्न प्रकार के कार्यालय परिसरों/ पुलिस थानों में आस्था के नाम पर जनसहभागिता से पूजा स्थल के निर्माण करने की प्रवृति में वृद्धि हुई है। यह विधि सम्मत नहीं है। “राजस्थान धार्मिक भवन एवम् स्थल अधिनियम 1954” सार्वजनिक स्थानों का धार्मिक उपयोग निषिद्ध करता है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस थानों के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिये निर्मित एवम् अनुमोदित नक्शे में भी पूजा स्थल के निर्माण का कोई प्रावधान नहीं है। अतः अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारीगण/ कर्मचारीगण एवं अन्य इकाई प्रभारी राजस्थान धार्मिक भवन एवम् स्थल अधिनियम 1954 का अक्षरशः पालन करवाया जाना सुनिश्चित कराएं ।

स्त्रोत : न्यूज 18

Comments