मेडिकल कॉलेज में भारत विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों पर केस दर्ज, फिर झलका महबूबा का पाकिस्तान प्रेम

 

जम्मू. भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस ने श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर केस दर्ज किया है. पाकिस्तान की जीत पर जश्न के वीडियो सोशळ मीडिया पर वायरल हुए थे. पुलिस की कार्रवाई के बाद एक बार फिर पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम सामने आया है. महबूबा मुफ्ती बीते कुछ महीनों से लगातार पाकिस्तान का समर्थन करती नजर आ रही हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कर्णनगर स्थित हॉस्टल और शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज (सौरा) के हॉस्टल में टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया गया और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई थी.

सौरा पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्टल में रहने वाले एमबीबीएस और अन्य डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों ने पटाखे फोड़कर और राष्ट्र विरोधी नारे लगाकर जश्न मनाया था. इसी तरह पुलिस स्टेशन कर्ण नगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ भी गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महबूबा का पाकिस्तान प्रेम

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अपना पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आया है. महबूबा ने ट्वीट किया – पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने में इतना गुस्सा क्यों? सरकार को यह पता लगाने का प्रयास करना चाहिए कि यह लोग नाराज क्यों हैं. कश्मीरी युवाओं के साथ गृहमंत्री की मन की बात ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए मेडिकल छात्रों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज करने के साथ शुरुआत हुई है. यह पता लगाने की कोशिश करने की बजाय कि शिक्षित युवा पाकिस्तान के साथ पहचान क्यों चुनते हैं. भारत सरकार प्रतिशोधात्मक कार्रवाई का सहारा ले रही है. इस तरह के कदम उन्हें और दूर कर देंगे.

Comments