सूत्रों के अनुसार चीनी ऐप्स की एक अन्य सूची भी तैयार की जा रही है, और इसमें कुछ प्रमुख गेमिंग ऐप्स भी शामिल हैं. संभावना है कि अगली सूची में भारत में कई प्रमुख चीनी गेम्स एप भी प्रतिबंधित किये जा सकते हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार पबजी और अली एक्सप्रेस जैसे पॉपुलर ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार 250 से अधिक चीनी एप्स की सूची बनाई जा रही है. सरकार अब यह जांच करेगी कि यह चीनी एप्स कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं.
गृह मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी एप्स और उनके वित्त पोषण की जांच की जा रही है. इनमें से कुछ एप्स को सुरक्षा के लिहाज से जोखिम की श्रेणी में रखा गया है, जबकि अन्य को डाटा शेयरिंग और प्राइवेसी नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए लिस्ट में रखा गया है.
Comments
Post a Comment