370 हटने के पश्चात जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने 19 निर्दोष नागरिकों की हत्या की – गृह मंत्रालय



जम्मू कश्मीर से संबंधित आर्टिकल 370 हटने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं. जम्मू कश्मीर में आतंकियों का असली चेहरा सबके सामने आ रहा है. आतंकियों, अलगाववादियों की बौखलाहट का सबसे बड़ा कारण यह है कि स्थानीय लोग सरकार के निर्णय के साथ दिख रहे हैं, जिस कारण आतंकियों के मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे. इसी कारण 05 अगस्त के बाद जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने अपनी हताशा का निशाना आम नागरिकों को बनाया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जम्मू कश्मीर में गत चार माह में आतंकियों ने 19 निर्दोष आम नागरिकों की हत्या की है. जिसमें गैर कश्मीरी मज़दूर भी शामिल हैं.
मंगलवार को संसद में प्रदत्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर सरकार की रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 अगस्त के बाद कुल 19 आम नागरिक आतंकी हमलों में मारे गए हैं. इनमें घटनाओं में जम्मू कश्मीर सरकार की योजना के तहत मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा राशि दी गई है.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी सेंट्रल स्कीम के तहत प्रति परिवार 5 लाख रूपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी है.

Comments