उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कांवड़ लेकर हरिद्वार जाने पर युवक को उसी के समुदाय के लोगों ने पीट दिया. उनका तर्क था कि ये उनके धर्म के खिलाफ है. बड़ौत निवासी इरशाद ने बताया कि वह अपने मित्रों के साथ कांवड़ लेकर हरिद्वार गया था. गांव के शिव मंदिर में चढ़ाने के लिये गंगाजल लेकर घर लौटा तो उसके समुदाय के ही कुछ लोगों ने विरोध करते हुए उसकी पिटाई कर दी. मारपीट करने वालों का कहना था कि कांवड़ इस्लाम के खिलाफ है.
वैसे इरशाद पहली बार कांवड़ लेकर नहीं गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह काफी लंबे समय से कांवड़ यात्रा में भाग ले रहा है. लेकिन, इस बार इरशाद का कांवड़ यात्रा में शामिल होना और गंगाजल घर लाना उसके अपने ही समुदाय के कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. इससे क्रोधित कट्टरपंथियों ने बुधवार (जुलाई 31, 2019) को उसके घर जाकर बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. जब इरशाद के पिता ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की. मारपीट में इरशाद और उसके पिता दोनों को चोटें आईं हैं.
घटना को लेकर बड़ौत के सर्कल ऑफिसर आरके कुशवाहा का कहना है कि मारपीट का कारण कांवड़ और जल लाने का नहीं है. उन्होंने इसके पीछे की वजह पड़ोसियों की आपसी रंजिश बताया है. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है.
Comments
Post a Comment