डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति ने किया पौधारोपण

देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें
सूरज हमें रोशनी देता, हवा नया जीवन देती है
पथिकों को तपती दुपहर में, पेड़ सदा देते हैं छाया
सुमन सुगंध सदा देते हैं, हम सबको फूलों की माला
त्यागी तरुओं के जीवन से हम ऐसा कुछ करना सीखें
उपरोक्त पंक्तियों को सार्थक करते हुए डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में शुक्रवार को डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति शिमला द्वारा रेलवे टनल 103 के समीप पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान देवदार के 101 पौधे लगाए गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन विभाग हिमाचल प्रदेश के पीसीसीएफ अजय शर्मा, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख संजीवन जी रहे.
संजीवन जी ने शहरीकरण के खतरों से अवगत करवाया और कंक्रीट के जंगल खड़े होने पर चिंता व्यक्त की. इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए पेड़ लगाने पर बल दिया. पीसीसीएफ अजय शर्मा ने समिति को तीन वर्षों से लगातार पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी और कहा कि मुझे जानकारी है कि यह संस्था सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती आई है तथा इसके द्वारा आयोजित मानवीय सरोकारों के कार्यों में विभाग सदैव सहयोगी होगा. कार्यक्रम में शिमला शहर के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के सदस्यों गणमान्य जन सहभागी हुए. समिति के अध्यक्ष बोधराज शर्मा ने मीडिया कर्मियों सहित उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

Comments