जम्मू कश्मीर में दिल्ली की तरह विधानसभा होगी

इसमें जम्मू कश्मीर में केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की तरह विधानसभा भी होगी. लेकिन लद्दाख लक्षद्वीप की तरह केंद्र शासित प्रदेश होगा. दोनों ही प्रदेशों के अलग-अलग उप-राज्यपाल होंगे.

“सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था।
सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये।”
मोहन भागवत, सरसंघचालक
सुरेश (भय्याजी) जोशी, सरकार्यवाह
सुरेश (भय्याजी) जोशी, सरकार्यवाह
Comments
Post a Comment