जम्मू कश्मीर राज्य का होगा पुनर्गठन, बनेंगे 2 केंद्र शासित प्रदेश- जम्मू कश्मीर और लद्दाख

जम्मू कश्मीर में दिल्ली की तरह विधानसभा होगी
भारत सरकार के अनुमोदन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 और 35A को हटा दिया है, और साथ ही जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करने का भी आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत 2 केंद्र शासित प्रदेश बनेंगे, 1. जम्मू कश्मीर और 2. लद्दाख.
इसमें जम्मू कश्मीर में केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की तरह विधानसभा भी होगी. लेकिन लद्दाख लक्षद्वीप की तरह केंद्र शासित प्रदेश होगा.  दोनों ही प्रदेशों के अलग-अलग उप-राज्यपाल होंगे.
जम्मू-कश्मीर से #Article35A और #Artical370 समाप्त करने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वागत और समर्थन किया है तथा सरकार के साहसपूर्ण कदम का अभिनंदन किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन जी भागवत और सरकार्यवाह भय्याजी जोशी का वक्तव्य –
“सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था।
सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये।”
मोहन भागवत, सरसंघचालक
सुरेश (भय्याजी) जोशी, सरकार्यवाह

Comments