जैश आतंकी बशीर श्रीनगर से गिरफ्तार, 2013 के बाद से था फरार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मिली सफलता, जैश आतंकी पर था 02 लाख का पुरस्कार
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बशीर अहमद मौलवी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. आतंकी बशीर की गिरफ्तार पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. बशीर पर 2 लाख रुपये का ईनाम था. बशीर 2013 के बाद से फरार चल रहा था.
जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2007 में गिरफ्तार किया था. जिसमें शाहिद गफूर (पाकिस्तानी आतंकी), बशीर अहमद, फैयाज़ अहमद लोन और अब्दुल माजिद बाबा शामिल थे. इनको एक एनकाउंटर के दौरान स्पेशल सेल की टीम ने दिल्ली के डीडीयू मार्ग से गिरफ्तार किया था. इनके पास से 3 किलो एक्सप्लोसिव, 4 डेटोनेटर, एक टाइमर, 6 ग्रेनेड और एक पिस्टल के साथ 50 हजार रूपये बरामद हुए थे. इसके अलावा इनके पास से नकली डॉलर करंसी भी बरामद हुई थी. दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की इनकी योजना थी.
मामले में ट्रायल कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था, ट्रायल कोर्ट के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दायर की गई. उच्च न्यायालय ने 2013 में सभी को दोषी करार दिया था. उच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद बशीर अहमद, फैयाज़ अहमद लोन और अब्दुल माजिद बाबा ने सरेंडर नहीं किया तथा फरार हो गए. इसके बाद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इनकी खोज में थी. 04 महीने पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बशीर अहमद के बारे में सुराग मिला. जिसके बाद से लगातार वो ट्रैक किया जा रहा था.
पूरी तसल्ली और रेकी करने के बाद दिल्ली पुसिल की टीम ने बशीर अहमद को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया. बशीर को दिल्ली लाकर पूछताछ की जा रही है.

Comments