कश्मीर में सुरक्षाबल आम लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में इंडियन नेवी मरीन कमांडो दो महिलाओं के लिए फिर लाइफ-सेवर साबित हुए. दरअसल, मां-बेटी वूलर नदी से होते हुए बोट से बांदीपोरा से सोपोर जा रही थी. बोट घर के सामान से लदी थी. अचानक उफनती नदी के बहाव में बोट पलट गयी. जिसमें मां रफिया बेगम और बेटी लाली दोनों नदी के बहाव में बहनें लगीं.
इसकी जानकारी घटनास्थल के नजदीक तैनात इंडियन नेवी के मरीन कमांडो और मार्कोज़ डाइवर्स को दी गयी. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को बचा लिया. अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों की जान बचाने पर मां रफिया बेगम ने कमांडोज़ को ढेरों आशीर्वाद दिये, कमांडोज़ की त्वरित कार्रवाई की हर स्थानीय कश्मीरी प्रशंसा कर रहा है.
MARCOS इंडियन नेवी की स्पेशल फोर्स यूनिट है, जिसको कश्मीर में बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटने के लिए तैनात किया गया है.
Comments
Post a Comment