‘मैन मेकिंग मशीन’ है संघ की शाखा – अनिल ओक जी

पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष सम्पन्न
कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के बीस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ‘संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष’ का समापन हो गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक जी ने कहा कि संघ की शाखा मैन मेकिंग मशीन है. संघ को समझने के लिए शाखा में आना होगा. समाज के सभी लोगों को जोड़ने के लिए इसके संस्कारों को पुनर्जीवित करने की जरूरत है.
दीनदयाल सनातन इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अनिल ओक जी ने कहा कि समाज को राजनीति के माध्यम से ठीक नहीं किया जा सकता है. इसके लिए समाज में रहने वालों के सद्गुणों की आवश्यकता होती है. यह देश हमें बहुत कुछ देता आ रहा है. अब आवश्यकता है कि हम भी उसे कुछ देना सीखें. विद्यालयों में पढ़ाई का सिर्फ एक पाठ्यक्रम चलता है. जिसमें करियर बनाने की बात की जाती है. इसमें राष्ट्र और समाज को सुधारने का काम नहीं किया जाता है.
उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व करने के लिए प्रतिभावान होने की जरूरत नहीं है. स्वाभिमानी और चरित्रवान होना आवश्यक है. सामान्य लोगों को आगे लाकर खड़ा करने की जरूरत है. आतंकवाद, नक्सलवाद और पाकिस्तान भारत का कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देखें तो देश की सीमाएं सुरक्षित हैं.
वर्ग के सर्वाधिकारी सूर्यप्रकाश यादव जी, वर्गाधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी जी, क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र पराक्रमादित्य जी, क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, प्रांत संघ चालक ज्ञानेंद्र सचान जी सहित स्वयंसेवक व नागरिक उपस्थित रहे.

Comments