ऋषि-मुनियों ने भारतीय संस्कृति, भारतीय जीवन मूल्यों के मापदंड का अनुसंधान किया

नई दिल्ली. स्वदेशी जागरण मंच उत्तर प्रदेश उत्तराखंड क्षेत्र का राष्ट्रीय विचार वर्ग का 28 जून 2019 को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित जी के कर कमलों से विधिवत उद्घाटन हुआ. स्वदेशी जागरण मंच उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड का राष्ट्रीय विचार वर्ग 28 से 30 जून 2019 तक चलेगा. राष्ट्रीय विचार वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रांत,अवध प्रांत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत एवं उत्तराखंड प्रांत के 200 कार्यकर्ता 3 दिन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. वर्ग में 3 दिन में लगभग 11 तकनीकी सत्र चलेंगे, जिसमें देश के प्रतिष्ठित विद्वानों द्वारा स्वदेशी जागरण मंच के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय विचार वर्ग का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि हृदय नारायण दीक्षित जी ने कहा कि नैमिषारण्य की यह पवित्र भूमि इस बात की गवाह है कि प्राचीन भारत में हमने चर्चाएं और पंचायतें की हैं. ऋषि-मुनियों के सान्निध्य में भारतीय जीवन, भारतीय संस्कृति के मापदंड, जीवन मूल्य और जीवन चर्या के लिए आवश्यक मूल्यों का अनुसंधान किया तथा उनको जीवन में उतारने के लिए आवश्यक जीवन चर्या का मार्ग तय किया. नैमिषारण्य की पवित्र तपोभूमि पर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का यह विचार वर्ग निश्चित तौर पर देश में स्वदेशी के विचार को आगे ले जाने का एक मजबूत वैचारिक मार्ग तय करेगा.
राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा ने उद्घाटन सत्र में कहा कि भारत की आजादी के बाद जो रास्ता हमारी सत्ता ने तय किया, वह हमारी जमीन से जुड़ा हुआ नहीं था. जिसका परिणाम हुआ कि हम विकास के ऐसे पथ पर अग्रसर हुए जो हमारे विनाश का मार्ग साबित हुआ. इसके प्रमाण आपको समाज में, प्रकृति में और हमारी तमाम व्यवस्थाओं में विसंगतियों के रूप में देखने को आसानी से मिल जाएंगे. आजादी के बाद सत्ता के दृष्टि का मतिभ्रम ही था कि हम जनस्वास्थ्य के लिए अपने परंपरागत मार्ग को त्याग कर एक ऐसे रास्ते पर चल पड़े, जिसमें आज हमारा देश शुगर बीपी और डिप्रेशन के एक माया जाल में उलझ गया है.
एक सत्र में अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल जी ने दैनिक जीवन में किस प्रकार से स्वदेशी को उपयोग में लाया जाए, जनसंख्या के आधार पर दैनिक रोजमर्रा के सामान क्रय करने पर प्रति व्यक्ति की स्वदेशी ओर विदेशी क्रय को तुलना की गई.
उद्घाटन सत्र में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल, अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख सतीश जी, राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. अश्विनी महाजन, सहित अन्य उपस्थित रहे.
उद्घाटन सत्र का संचालन क्षेत्रीय विचार विभाग प्रमुख अजय कुमार जी ने किया.

Comments