राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार जी ने कहा कि सामाजिक और धार्मिक सौहार्द के साथ-साथ देश की प्रगति के लिए इस सरकार की वापसी जरूरी है. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा भारत की आजादी में अहम योगदान का दावा करती है, लेकिन यह असत्य है. कांग्रेस नहीं, बल्कि भगत सिंह जैसे महान नेताओं की बदौलत देश को आजादी मिली.
उन्होंने ‘वोट फॉर नेशन’ जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का 2019 में सत्ता में लौटना जरूरी है. उनकी वापसी सामाजिक और धार्मिक एकता के लिए जरूरी है. उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि उनका गठबंधन देश को विभाजित करने वाला है. लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि जनता को तय करना है कि वह किसे वोट देगी- विश्व को देश की ताकत बताने वाले को या जिसने सांप्रदायिक दंगे कराए और देश को विभाजित करने की राजनीति की.
Comments
Post a Comment