नवीनीकृत स्मृतिशिल्प का लोकार्पण

राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापक प्रमुख संचालिका वं. मौसीजी केळकर के 40वें स्मृति दिवस के अवसर पर नवीनीकृत स्मृतिशिल्प का लोकार्पण समारोह श्रीशक्तिपीठ रामनगर नागपुर में संपन्न हुआ.
श्रीमती सुषमा स्वराज, केंद्रीय विदेश मंत्री, भारत सरकार के करकमलों द्वारा स्मृतिशिल्प लोकार्पण संपन्न हुआ. प्रमुख संचालिका शांताक्का  जी, पूर्व प्रमुख संचालिका प्रमिलाताई मेंढे विशेष रूप से उपस्थित थीं. सुषमा स्वराज जी ने मातृशक्ति के जागरण हेतु समिति के कार्य की सराहना की. भारत सरकार की अनेकों योजनाएं महिला सशक्तिकरण, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि में मौसी जी के विचारों का ही प्रतिबिंब है और वर्तमान भारत सरकार को इस पर गर्व है. समिति एवं संघ परिवार के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Comments