स्वामी प्राण स्वरूपानंद को उत्कलमणि सेवा सम्मान


SUNDAY, JUNE 10, 2018






भुवनेश्वर : समाजसेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले स्वामी प्राण स्वरूपानंद महाराज को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सेवा संस्थान उत्कल विपणन सहायता समिति की ओर से उत्कलमणि सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। 


रविवार को स्थानीय समिति कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमय कर, सम्मानित अतिथि आरएसएस के पूर्वी ओडिशा के संघचालक समीर महांती, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा भारती के सह सचिव गुरुशरण प्रसाद आदि अतिथियों ने उत्कल विप्णन सहायता समिति के सेवा कार्य की सराहना की। कहा कि आज की युवा पीढ़ी सेवा भाव से विमुख होती जा रही है। वर्तमान समय में सेवा की परिभाषा ही बदल गई है। 


वर्तमान में सभी क्षेत्र चाहे वह पत्रकारिता हो, चिकित्सा हो, शिक्षा हो, सभी क्षेत्र में सेवा भाव में कमी आई है। ऐसे में स्कूल-कॉलेज में सेवा की शिक्षा देने की जरूरत है। अतिथियों ने उत्कल गौरव गोपबंधु दास की जीवनी पर विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता कराने पर जोर दिया। स्वामी प्राणस्वरूपानंद महाराज ने सेवा कार्य को ईश्वरीय कार्य करार दिया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया। समिति के अध्यक्ष अभय सामन्तराय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रकाश बेताला, वीरेन्द्र बेताला, डॉ. विजय स्वांई, विपिन बिहारी प्रमुख मौजूद रहे।

Comments