सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य जी का प्रैस वक्तव्य
नई दिल्ली, 23 मई. भारत के लोग जाति, क्षेत्र और पंथिक पहचान से ऊपर उठकर संगठित हों, इसके लिए संघ राष्ट्रहित में अनथक कार्य कर रहा है. विभाजक राजनीति करने वाले दल भारत की जनता द्वारा नकारे जा चुके हैं. खोया समर्थन फिर से पाने के लिए झुंझलाई हुई कांग्रेस तथा इसके अध्यक्ष राहुल गांधी समाज में और विभाजन करना चाहते हैं.
राहुल गांधी द्वारा तमिलनाडु में हुई हिंसा और इसके बाद हुई फायरिंग के लिए संघ को जिम्मेदार ठहराता आज का ट्वीट असत्य और तथ्यों से परे है. हम कांग्रेस तथा श्री राहुल गांधी की ऐसी गैर जिम्मेदार टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना करते हैं.
डॉ. मनमोहन वैद्य
सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
Comments
Post a Comment