जबलपुर (विसंकें). शिक्षित और संस्कारी नारी परिवार की धुरी होती है. उसके द्वारा प्राप्त संस्कार दोनों कुलों की शोभा बढ़ाते हैं. मातृशक्ति विश्व की आधी आबादी है. उसमें संस्कार से ही विश्व का कल्याण सम्भव है.
राष्ट्र सेविका समिति के प्रवेश शिक्षा वर्ग में सुश्री शशि सिंह जी ने संबोधित किया. स्थानीय नालंदा पब्लिक स्कूल में महाकौषल प्रांत के राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ हुआ. जिसमें पूरे प्रान्त से 127 बहनें भाग ले रही हैं. यह बहनें प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक अथक परिश्रम कर विभिन्न विषयों की शिक्षा प्राप्त करेंगी. जिसमें परिवार, समाज, देश, धर्म, संस्कृति आदि से संबंधित विषयों के बारे में प्रबोधन किया जाएगा. वर्ग का समापन 27 मई को होगा.
Comments
Post a Comment