मेरठ (विसंकें). अखिल भारतीय विद्यार्थी ‘छात्रा इकाई’ द्वारा 21 मई को डी.एन. इण्टर कॉलेज में छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्घाटन हुआ. 21 मई से 5 जून तक छात्राओं के व्यक्तित्व विकास शिविर में विभिन्न प्रकार के विषय (मिशन साहसी, हैण्डीक्राफ्ट, आत्म रक्षा, ब्यूटीशियन, नृत्य एवं स्वास्थ्य) की कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर का उद्घाटन दुनिया की सबसे अधिक आयु वर्ग (85 वर्ष) की महिला निशानेबाज दादी चन्द्रो तोमर जी, मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री महेश राठौर जी, विशेष अतिथि एम.एल.सी. सरोजनी अग्रवाल जी, अध्यक्ष डी.एन. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुशील अग्रवाल जी, ए.बी.वी.पी. के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. त्रिलोचन शर्मा जी ने किया. शिविर में विषय विशेषज्ञ सेल्फ डिफेंस, हैण्डीक्राफ्ट, नृत्य, ब्यूटीशियन, स्वास्थ्य शिक्षा के लिये चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. महानगर छात्रा विस्तारक अंशु शर्मा ने बताया कि 300 से अधिक छात्राएं सहभागिता करेंगी तथा सभी छात्राओं में शिविर को लेकर काफी उत्साह है.
विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश संगठन मंत्री महेश राठौर ने कहा कि आज छात्रा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. वह राष्ट्रीय या सामाजिक गतिविधियों में सहभाग कर रही हैं. छात्राओं के प्रति जिस प्रकार के छेड़छाड़, रेल की घटनाएं हो रही हैं. उससे निपटने के लिये प्रत्येक कैम्पस में एक टीम बनाई जाएगी, जिसमें प्रशासन और समाज के लोगों को सम्मिलित कर इस प्रकार की गतिविधियों का जवाब स्वयं छात्राएं देंगी.
महिला शूटर दादी चन्द्रो तोमर जी ने कहा कि मैं इस उम्र में शूटिंग कर समाज में मिसाल कायम कर सकती हूं तो आप तो नौजवान हैं जो ठान लो उसे पूरा कर लोगे, मेरा आशीर्वाद आपके साथ है.
Comments
Post a Comment