भुवनेश्वर : वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मण महिपाल को समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए ¨हदू आध्यात्मिक सेवा मेला कमेटी की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री सोमकांत शर्मा ने सम्मानित किया। आइएमसीटी के कार्यकारी अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा ने बताया कि इस मेले में न सिर्फ
समाजसेवियों को सम्मानित किया जा रहा है, बल्कि विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं को भी सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया है।
समाजसेवियों को सम्मानित किया जा रहा है, बल्कि विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं को भी सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया है।
मारवाड़ी समाज, भुवनेश्वर के अध्यक्ष सह उद्योगपति व समाजसेवी महेंद्र गुप्ता को समाज में उनके अतुलनीय योगदान के लिए ¨हदू आध्यात्मिक सेवा मेला में सम्मानित किया गया। हाल ही में ओडिशा सरकार से बेस्ट इंडस्ट्री तथा प्राइड ऑफ भुवनेश्वर सम्मान प्राप्त उद्यमी महेंद्र गुप्ता को आइएमसीटी के भुवनेश्वर इकाई अध्यक्ष डॉ. विमलेंदु महांती ने प्रदर्शनी मैदान में समारोहपूर्वक सम्मानित किया। इस दौरान कोणार्क नाट्य मंडप गोटीपुआ, आद्रुता के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये भारतीय संस्कृति की झलक पेश की। इस मौके पर समाजसेवी महेंद्र कुमार गुप्ता ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारी बनाना, प्राचीन भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेरित करने के लिए जो बीड़ा आइएमसीटी ने उठाया है, यह सराहनीय है और आज के समय की मांग है। इस अवसर पर गुप्ता ने डॉ. महांती के साथ विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। इस दौरान आइएमसीटी के सचिव देवानंद मिश्र समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment