FRIDAY, DECEMBER 22, 2017
आठ सौ से अधिक लोगों ने अपने माता-पिता का पूजन किया
भुवनेश्वर : इनेसिएटिव फॉर मॉरल एंड कल्चरल ट्रे¨नग (आइएमसीटी) फाउंडेशन की ओर से स्थानीय प्रदर्शनी मैदान में आयोजित चार दिवसीय दूसरा वाíषक ¨हदू आध्यात्मिक मेला शुक्रवार की शाम को मातृ-पितृ पूजन एवं शहीद जवानों को पुष्प अर्पण के साथ संपन्न हो गया।
मेला के अंतिम दिन आठ सौ से अधिक लोगों ने अपने माता-पिता का पूजन किया। इसके सैकड़ों लोग साक्षी बने। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। मेला के समापन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. किशन लाल भरतिया को सेवा मेला कमेटी की ओर से मानपत्र एवं सम्मान फलक देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार साहू ने कहा कि आज के आधुनिक युग में मेला कमेटी का यह प्रयास अंधेरे में रोशनी की किरण के समान है।
उन्होंने कहा कि गुरुकुल सिस्टम भारत से ही शुरू हुआ था, मगर अंग्रेजों की गुलामी के बाद से यह प्रथा विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है।
दुख की बात है कि हम आजादी मिलने के 70 साल बाद भी अपनी पुरातन प्रथा को अपना न सके, जिसके लिए भारत की पूरी दुनिया में अलग पहचान है।
उन्होंने कहा कि संस्था का आज प्रयास निराशा में आशा की किरण है। इस अवसर पर आइएमसीटी के कार्यकारी अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा, अध्यक्ष मनोरंजन महापात्र, ¨हदू सेवा मेला के अखिल भारतीय सहसेवा प्रमुख गुणवंत ¨सह कोठारी, राजेन्द्र प्रसाद, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. आदित्य महांती, शाखाध्यक्ष विमलेंदु महांती, सचिव देवानंद मिश्र आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment