नकली नोटों के सौदागरों के बडे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है । अमरोहा के आदमपुर में पकडे गए नकली नोट प्रिंटर से तैयार फोटोकॉपी नहीं थे बल्कि इन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश में हाईटेक मशीनों से छापा गया था। तस्करों का नेटवर्क इन्हें पिछले कई महीनों से अमरोहा ही नहीं मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बिजनौर, बरेली समेत वेस्ट यूपी और एनसीआर के कई जिलों में खपा रहा था ।
पुलिस के अनुसार, आदमपुर से बरामद नोट बांग्लादेश में छापे गए थे और इन्हें मालदा के रास्ते अमरोहा लाया गया था। यह भी पता चला है कि सीमावर्ती मालदा के रास्ते नई नकली करेंसी की बडी खेप वेस्ट यूपी में खपाई जा चुकी है। हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि आदमपुर नकली नोट मामले में उठाए गए लोगों से पूछताछ के बाद थाना डिडौली क्षेत्र के जोया निवासी एक शातिर को भी पकड लिया गया है। वह काफी समय से मालदा स्थित गांव कलिया चक निवासी सप्लायर से नकली नोट वेस्ट यूपी में लाकर खपा रहा था ।
तीन लाख में मिलती थी १५ लाख की नकली करेंसी !
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नकली करेंसी तैयार करनेवाले बदमाश युवाओं को अमीर बनाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। इसके लिए बड़ी रकम कमाने का लालच दिया जा रहा है । एक पुलिसकर्मी के अनुसार तीन लाख रुपए में १५ लाख की नकली करेंसी उपलब्ध कराई जाती थी।
पहली बार सामने आए हाईटेक मशीनों पर छपे नकली नोट
पुलिस अफसरों के मुताबिक अब तक जो भी नकली करेंसी बरामद हुई है, वह कंप्यूटर से तैयार प्रिंट थे, जिन्हें साधारण प्रिंटर पर छापा गया था लेकिन आदमपुर पुलिस के खुलासे के बाद जो करेंसी बरामद हुई है। वह बांग्लादेश में हाईटेक प्रिंटर से तैयार हुई है। इसे आसानी से नहीं पकडा जा सकता ।
Comments
Post a Comment