फतवे के बाद ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले मंत्री फिरोज ने मांगी क्षमा जुलाई 31, 2017 टिप्पणी करे

नई  देहली : बिहार सरकार में जेडीयू कोटे के मंत्री खुर्शीद (फिरोज अहमद) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध के बाद क्षमा मांगी। मुख्यमंत्री ने कल अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक बुलाई थी, जिसमें अल्पसंख्यक मामलो के मंत्री खुर्शीद का विरोध हुआ, लोगों ने फिरोज अहमद की बर्ख़ास्तगी की मांग की और साथ ही कलमा भी पढने को कहा।
इस विरोध के बाद मंत्री ने कलमा तो नहीं पढा, परंतु हाथ जोडकर लोगों से क्षमा मांग ली। विश्वासमत के बाद फिरोज अहमद ने जय श्री राम का नारा लगाया था जिसके बाद उनके विरोध में फतवा भी जारी हो गया था। इमारत शरिया के मुफ्ती सुहैल अहमद कासमी ने एक फतवा जारी करके फिरोज अहमद को इस्लाम से खारिज बताया था। फतवे के आधार पर उनका निकाह भी टूट गया है। फतवे के अनुसार, उन्हें अपने इस काम के लिए तौबा करके फिर से निकाह करना होगा।
क्षमा मांगने से पहले खुर्शीद ने अपनी बात पर अडे रहने का संकल्प दिखाया था। अपने विरोध में जारी फतवे के बाद फिरोज अहमद ने कहा था, ”किस उम्मीद के साथ, क्या उद्देश्य से मैंने जय श्री राम के नारे लगाए ? ये खुदा से बेहतर कोई नहीं जानता। रहा सवाल खुदा का तो कोई खुदा कहता है, कोई श्री राम कहता है। एक शक्ति है जो दुनिया को चला रही है।”

अबुधाबी के शेख सुल्तान ने कहा ‘जय सिया राम’ ! क्या इस्लाम के कायदा कानून UAE और भारत में अलग अलग हैं ?

Comments